बेगूसराय में चाकू हामले में एक व्यक्ति की हुई मौत

DNB Bharat

 

घटना बेगूसराय जिला अंतर्गत मंसूरचक प्रखण्ड के साठा पंचायत गुरदासपुर टोला की।

डीएनबी भारत डेस्क 
बेगूसराय जिला अंतर्गत मंसूरचक थाना क्षेत्र के साठा पंचायत के गुरदासपुर गांव में चाकू हमाले में एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में जानकारों ने बताया कि गुरदासपुर निवासी 27 वर्षीय मो फिरदोस पिता मो नईम को चाकू मारकर घायल कर दिया जबतक ग्रामीण घायल युवक के पास पहुंचते और कुछ समझ पाते उसकी मौत हो चूंकि थी।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार को सुबह में गूली खेलने के विवाद में मारपीट हुआ था और एक दुसरे को देख लेने की बात कहा गई थी। और फिर उसी बात को लेकर देर संध्या दोनों स्वजनों में जमकर मारपीट हुआ। जिसमें मो फिरदोस को छाती में चाकू लग गया जिससे उसकी मौत हो गई है घटना की जानकारी मिलते ही तेघड़ा डीएसपी रविन्द्र मोहन प्रसाद, थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर घटना स्थल पर कैम्प कर रहे हैं। और मामले की छानबीन में जुटे हैं।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय मंसूरचक संवाददाता आशीष झा

TAGGED:
Share This Article