समस्तीपुर में रेलवे फ्लाईओवर के नीचे से गुजरी बिजली एवं टेलीफोन की तार में लगी अचानक आग से अफरातफरी का महौल

DNB Bharat

स्थानीय लोगों व रेल प्रशासन की तत्परता से आग पर पाया गया काबू, बड़ा हादसा टला।

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिल के बीच शहर का रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे से गुजर रही बिजली व टेलीफोन केबुल में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। एक के बाद एक तीन धमाका हुआ। जिस समय तार में आग लगी थी ठीक उसी समय दिल्ली से दरभंगा लौट रहे बिहार संपर्क क्रांति गुजर रही थी। अचानक हुए तेज धमाका के कारण ट्रेन के चालक ने ट्रेन रोक दी। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। जिसके बाद ट्रेन में सवार लोग ट्रेन रुकते ही कूदकर भागने लगे हालांकि इस दौरान ओवरब्रिज से भी कुछ पुरानी दीवारें टूट कर नीचे गिरी जिससे ट्रेन में सवार यात्री और भी दहशत में आ गए।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर में रेलवे फ्लाईओवर के नीचे से गुजरी बिजली एवं टेलीफोन की तार में लगी अचानक आग से अफरातफरी का महौल 2

हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना के तुरंत बाद आरपीएफ और रेलवे के अभियंता मौके पर पहुंचे। तत्काल रेलवे की ओवरहेड तार की बिजली काटी गई जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। माना जा रहा है कि पुल के नीचे लटकने वाली बिजली और टेलीफोन की तारे आपस में सटने के बाद स्पार्क शार्ट लगने से आग लगी थी। हलांकि स्थानीय लोगों की तत्परता ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया। 

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी

 

TAGGED:
Share This Article