हादसे में युवक की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के मघड़ा के समीप अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है राजीव कुमार मोटरसाइकिल से बिहारशरीफ की ओर आ रहा था तभी मघड़ा गांव के समीप अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर में ठोकर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

- Sponsored Ads-

घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस की टीम मोटरसाइकिल सवार जख्मी युवक को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद इसकी सूचना जख्मी के परिजनों को दी गई। परिजनों ने बताया कि बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चिकित्सक के द्वारा युवक को इंजेक्शन दिया गया। जिसके बाद युवक की हालत बिगड़ गई। उसके बाद चिकित्सकों ने गंभीर युवक को नार्मल कहकर रेफर कर दिया। रेफर करने के तुरंत बाद ही रास्ते में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और अस्पताल में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। दीपनगर थाना पुलिस की टीम बीच बचाव किया तब जाकर मामला शांत हुआ हुआ।

नालंदा से ऋषिकेश

Share This Article