बछवाड़ा में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग , चार फूस का घर समेत हजारों की संपत्ति जलकर हुआ राख

DNB BHARAT DESK

 

बछवाड़ा पंचायत के मरांची गांव वार्ड संख्या तीन की घटना

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत के मरांची गांव के वार्ड संख्या तीन में बुधवार की सुबह बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई । अगलगी की घटना में चार फूस का घर समेत हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया । ग्रामीणों और दमकल कर्मी की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बछवाड़ा पंचायत के मरांची गांव वार्ड संख्या तीन निवासी रंजीत पासवान की पत्नी कंचन देवी के घर में बिजली के शोर्ट सर्किट से आग लग गई ।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग , चार फूस का घर समेत हजारों की संपत्ति जलकर हुआ राख 2आग की लपटे देखते ही देखते अपना विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोस के बोढन पासवान की पत्नी सीता देवी, परमेश्वर पासवान के पुत्र प्रवीण पासवान और शिवशंकर पासवान की पत्नी साधना देवी के घर को भी अपने आगोश में ले लिया । अगलगी की घटना में घर में रखा कपड़ा, अनाज ,बर्तन ,फर्नीचर, आभूषण समेत नगदी रुपया भी जलकर राख हो गया । घटना को लेकर पीङित कंचन देवी ने बताया कि एका एक घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई । आग की उठते लपटे देखकर हम लोग सपरिवार घर से बाहर निकलते हुए शोर मचाया । शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए ।

बछवाड़ा में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग , चार फूस का घर समेत हजारों की संपत्ति जलकर हुआ राख 3ग्रामीण लोग जब तक कुछ कर पाते तब तक आग अपना विकराल रूप धारण कर लिया और चार फूस के घर को अपने आगोश में ले लिया । जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया । ग्रामीणों द्वारा अग्निशामक दस्ता को सूचना दी गई अगलगी की घटना की सूचना पाकर अग्निशामक दस्ता घटनास्थल पहुंची । अग्निशामक दस्ता व ग्रामीणों के अथक प्रयास व काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । अगलगी की घटना की सूचना पाकर पंचायत के जनप्रतिनिधि समाजसेवी कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर सांत्वना दिया व ढाढस बंधाया ।

बछवाड़ा में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग , चार फूस का घर समेत हजारों की संपत्ति जलकर हुआ राख 4साथ ही स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित सरकारी सहायता राशि अविलंब मुहैया कराने की मांग किया है । मामले को लेकर अंचलाधिकारी बछवाड़ा प्रीतम गौतम ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना मिली है हल्का राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है ।हल्का राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीड़ित परिवार को उचित सरकारी सहायता राशि मुहैया किया जाएगा ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article