बेगूसराय उत्पाद विभाग टीम को ग्रामीणों के विरोध का करना पड़ा सामना

DNB Bharat

घटना सहायक थाना रिफाईनरी क्षेत्र के महना गां की, छापेमारी करने गई थी उत्पाद विभाग बेगूसराय की टीम।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में उत्पाद विभाग की टीम को उस वक्त फजीहत का सामना करना पड़ा जब ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव कर दिया और पुलिस के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी।दरअसल उत्पाद विभाग की टीम रिफाइनरी थाना क्षेत्र के महना गांव में छापेमारी के लिए पहुंची और कई लोगों को शराब पीने और बेचने के आरोप में हिरासत में लिया गया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय उत्पाद विभाग टीम को ग्रामीणों के विरोध का करना पड़ा सामना 2

लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप था कि उक्त जगह पर सिर्फ लोग ताड़ी पीने आते हैं एवं तारी की ही बिक्री की जाती है। लेकिन उत्पाद विभाग के द्वारा जबरन शराब का मामला बनाकर लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। मामला मंगलवार के रात की है। लोगों ने उत्पाद विभाग की पूरी टीम का ही घेराव कर दिया।

गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। फिर बाद में लोगों के काफी समझाने बुझाने के बाद उत्पाद विभाग की टीम को वहां से मुक्त किया गया। मामला जो भी हो लेकिन जिस तरह से आए दिन उत्पाद विभाग की टीम को विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

बेगूसराय सुमित कुमार बबलू

Share This Article