बेगूसराय में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, परिजनों ने अपहरण के बाद पीट पीटकर हत्या का लगाया आरोप

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक स्वर्ण व्यवसाई की हत्या कर दी है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर की है । मृत व्यवसाई की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के महारथपुर निवासी सुनील कुमार के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि सुनील कुमार फतेहपुर में ही सोना चांदी का कारोबार करता था।

बीते शाम उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया और उसके बाद वह दुकान को खुला छोड़ कर चले गए। परिजनों के अनुसार शाम में तकरीबन 5:00 बजे के आसपास सुनील कुमार की अपनी पत्नी से मोबाइल पर बातचीत हुई थी और उसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। परिजनों ने अपहरण के बाद पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है ।

बेगूसराय में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, परिजनों ने अपहरण के बाद पीट पीटकर हत्या का लगाया आरोप 2आज अहले सुबह सुनील कुमार का शव फतेहपुर के एक सुनसान गली से बरामद किया गया । तत्पश्चात इसकी सूचना सिंघौल थाना को दी गई। फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है । पुलिस के द्वारा डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी एवं उनकी गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, परिजनों ने अपहरण के बाद पीट पीटकर हत्या का लगाया आरोप 3लेकिन जिस तरह से आए दिन अपराधियों के द्वारा बड़ी-बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है इससे कहा जा सकता है कि अपराधियों के मन से पुलिस का खौक बिल्कुल ही खत्म हो चुका है । अब आम लोगों के साथ-साथ पुलिस के निशाने पर व्यवसाई वर्ग के लोग भी है और इस हत्या के बाद व्यवसाईयों में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

Share This Article