मामला समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के करांची गांव का है।
डीएनबी भारत डेस्क

बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहाँ बेखौफ बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में एक व्यक्ति और एक डेढ़ साल का बच्चा जख्मी हो गया। मामला समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के करांची गांव का है। घायल व्यक्ति की पहचान कराची गांव के रहने वाले पीतांबर यादव और उनके नाती पुष्पम कुमार के रूप में हुई है ।
इधर घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों के द्वारा दोनों जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय PHC में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। फिलहाल दोनों जख्मी का इलाज बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में जारी है।
इधर घटना से गुस्साए जख्मी के परिजन और ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की। दरवाजे पर खड़े एक कार और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
वही बच्चे की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है।घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट