डीएनबी भारत डेस्क
जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला के निर्देश पर श्रावणी मेला को लेकर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के स्वच्छता कर्मियों द्वारा सिमरिया घाट पर श्रमदान कार्यक्रम किया गया।

सिमरिया घाट में श्रमदान को लेकर बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्वच्छता कर्मियों द्वारा टीम बनाकर दिन भर घाटों की सफाई की गई।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्वयक विश्वजीत कुमार ने बताया कि तेघड़ा, भगवानपुर, बछवाड़ा, मटिहानी, बरौनी एव बेगूसराय के स्वच्छता कर्मियों को साफ सफाई अभियान में लगाया गया है। इसके साथ ही जिले के विभिन्न घाटों पर भी श्रमदान कार्यक्रम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आगामी श्रावणी मेला को देखते हुए झमटिया घाट एवं अन्य घाटों मे भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकि आने वाले कांवरियों को एक स्वच्छ एवं बेहतर परिसर घाट दिखे।
डीएनबी भारत डेस्क