बरौनी अंचल के नये सीओ पद पर प्रियवर्त कुमार ने अंचल कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी अंचल के नये सीओ पद पर प्रियवर्त कुमार ने शनिवार को बरौनी अंचल कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर बरौनी के निवर्तमान सीओ सह नवप्रोन्नत डीसीएलआर सुजीत सुमन ने अपना पदभार सौंपा। दोनों पदाधिकारी ने हस्ताक्षर करके प्रभार का आदान-प्रदान किया।

- Sponsored Ads-

बरौनी अंचल के नये सीओ पद पर प्रियवर्त कुमार ने अंचल कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया 2इस अवसर पर निर्वतमान सीओ सह डीसीएलआर सुजीत सुमन ने बुके देकर स्वागत करते हुए कुर्सी पर विराजमान करवाया। उसके बाद बरौनी अंचल के अंचल निरीक्षक मुरारी प्रसाद सिंह, राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार, मंजेश कुमार, राकेश सिन्हा, रामसागर पासवान, रोहित कुमार, सतीश कुमार, अंचल प्रधान लिपिक यतेन्द्र भारती, नाजिर सरफराज, विजय सिंह, अध्यक्ष पत्रकार संघ बरौनी विपिन राज, धर्मवीर कुमार, यदुनंदन पासवान, मुकेश कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य कर्मचारी,अमीन ने बुके व माला पहनाकर स्वागत किया।

बरौनी अंचल के नये सीओ पद पर प्रियवर्त कुमार ने अंचल कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया 3विदित हो कि बरौनी के निवर्तमान सीओ सुजीत सुमन ने बरौनी अंचल में सीओ पद पर करीब पांच वर्षों तक अपना योगदान दिया।जिस वजह से वे स्थानीय लोगों के काफी चहेते हो गए।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article