चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने मृतक के पीड़ित परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की,साथ ही छह माह का राशन उपलब्ध कराया

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर/जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत सातनपुर गांव निवासी मृतक सहिन्दर राम के पीड़ित परिवार से मिलने उनके निवास स्थान पर जिले के चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी रविवार 27 जुलाई को पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक की पत्नी व बच्चों से मुलाकात किया तथा उनका हालचाल जाना, साथ ही मृतक के परिवार को 06 माह का राशन किरासन सामग्री उपलब्ध कराया। उधर मृतक सहिन्दर राम के आवास पर युवा समाजसेवी राजू साहनी के मौजूदगी की सुचना पाकर उनकी एक झलक पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग पहुंचने लगे।

इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय युवा राजकुमार पासवान से, जब बातचीत की गयी तो, उन्होंने बताया कि, युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी के द्वारा मृतक सहिन्दर राम के परिजन को जो सहायता सामग्री उपलब्ध करायी गयी है, वह काबिले तारीफ है। इसके लिए वह भाई राजू साहनी को धन्यवाद ज्ञापन करते हैं। महादलित टोला में जहां बड़े बड़े नेता आने से कतराते हैं, वहां यह आने का कष्ट किए हैं। गरीब के साथ अच्छे अच्छे लोग आना नही चाहते हैं। अभी विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसके कारण बड़े बड़े नेता व्यस्त चल रहे हैं। उन्हें बड़े लोगों से मिलना होता है, ताकि वह अपना वोट सेटिंग कर सके। इन सबों के बीच राजू जी एक ऐसे आदमी हैं, जो अगर किसी के साथ कोई घटना हो जाती है तो, उसमें यह बढ़ चढ़कर हिस्सा ही नही लेते हैं, बल्कि अपने निजि कोष से काफी सहायता भी करते हैं।

चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने मृतक के पीड़ित परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की,साथ ही छह माह का राशन उपलब्ध कराया 2आज भी भाई राजू साहनी ने उनके ग्रामीण मृतक सहिन्दर राम के पिड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें राशन-किरासन का सामान उपलब्ध कराया है। वहीं इस संबंध में युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी का बताना है कि, उन्हें उनकी टीम के लोगों द्वारा सुचना मिली कि सातनपुर पंचायत के रहने वाले सहिन्दर राम की दिल्ली में मौत हो गयी। जिसके बाद वह अभी उनके पिड़ित परिवार से मिलने पहुंचे है, साथ ही उनसे जो भी संभव हो पाया है, पिड़ित परिवार का मदद किए हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि, इस तरह के काम के लिए उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में उनकी एक टीम गठित की हुई है, जो इस तरह की सभी घटना/दुर्घटना पर अपनी नजरें बनायी रहती है। जिसकी सहायता कर दी जाती है। यही नही! उनकी अनुपस्थिति में भी उनकी टीम के लोगों द्वारा पिड़ित परिवार की सहायता काफी बेहतरीन ढंग से की जाती है।

हालांकि आजतक दलित और महादलित परिवार ही ऐसा परिवार है, जिसका काफी शोषण होता आया है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, इस तरह के हादसा दलित परिवार के साथ होने पर विभागीय सहायता इतनी जल्दी इन्हें नही मिल पाती है, जितनी जल्दी किसी संभ्रात लोगों को मिल पाता है। इसलिए वह काम या सहायता जो सरकारी स्तर पर उन्हें नही मिल पाता है, वह स्वयं उपलब्ध करा रहे हैं। वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि, उनके इस काम को देखकर ही सही कुछ और लोग भी इस दिशा मे आकर लोगों की सहायता कर सके। ज्ञात हो कि, उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर गांव निवासी रामजी राम के 40 वर्षिय पुत्र सहिन्दर राम दिल्ली में रहकर रिक्शा चलाने का काम करते थे।

चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने मृतक के पीड़ित परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की,साथ ही छह माह का राशन उपलब्ध कराया 3जहां 23 जुलाई की देर रात को कुछ अज्ञात नशेड़ी बदमाशों ने इनसे पैसे की लूटपाट शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर उन बदमाशों ने सहिन्दर राम की चाकुओं से गोदकर तथा टाईल्स लगे जमीन पर पटककर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। जिनका शव विगत दिनों उजियारपुर के सातनपुर गांव लाया गया था। जहां उनका दाह-संस्कार कर दिया गया। मौके पर सियाराम राय, वरूण राय, श्रीराम साहनी, जयराम साहनी, सुजीत कुमार, भीम साहनी बहादुर साहनी सुखलाल साहनी उमेश साहनी घुरण साहनी उमा साहनी सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे।

Share This Article