समस्तीपुर में खौफनाक वारदात: हत्या कर दूसरी जगह फेंका युवक का शव, बुलेट को खरही से ढका

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:हसनपुर थाना क्षेत्र के परिदह गांव में सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान लरझा घाट थाना क्षेत्र के सखवा ग्राम निवासी अनिष कुमार के रूप में हुई है, जो पेशे से लैब संचालक बताया जाता है। राहगीरों ने सड़क किनारे उसका शव देखा तो घटना की जानकारी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई।

- Sponsored Ads-

बताया गया है कि मृतक युवक रात करीब 11.30 बजे हसनपुर बाजार स्थित अपने ग्लोबल डाइग्नोसिस्ट में जाँच कार्य समाप्त कर घर जा रहा था। इसी बीच परिदह पुल के निकट अज्ञात अपराधियों ने उसके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दिया। घटनास्थल के पास ही हसनपुर थाने की पुलिस ने लैब संचालक अनीश की बुलेट बाइक को भी बरामद किया है।

समस्तीपुर में खौफनाक वारदात: हत्या कर दूसरी जगह फेंका युवक का शव, बुलेट को खरही से ढका 2सड़क के किनारे गढढ़े में खड़ी बुलेट को खरही से ढका रहने और घटना स्थल पर खून का निशान नहीं रहने से प्रतित होता है कि अनिष की हत्या अपराधियों ने किसी दूसरे जगह कर परिदह पुल के निकट फेंक दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अनीश की पीट-पीटकर निर्ममता से हत्या की गई है। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने हसनपुर–सखवा पथ को जाम कर दिया। जाम के दौरान लोगों ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाने की मांग की।

समस्तीपुर में खौफनाक वारदात: हत्या कर दूसरी जगह फेंका युवक का शव, बुलेट को खरही से ढका 3उनका कहना था कि जब तक उच्च स्तरीय जांच नहीं होती, वे शव नहीं उठाने देंगे। इधर जाम की सूचना पर पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल सड़क जाम के कारण यातायात पूरी तरह बाधित है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

Share This Article