डीएनबी भारत डेस्क
डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में पुस्तक प्रदर्शनी के दौरान छात्रों एवं वैज्ञानिकों में अभूतपूर्व उत्साह दिखा । पुस्तक प्रदर्शनी का हजारों लोगों ने अवलोकन किया और अपनी अपनी जरूरत के मुताबिक पुस्तकें खरीदी। रूरल मैनेजमेंट में एमबीए कर रहे छात्र अनमोल कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में पहली बार इस स्तर की पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

यहां कृषि एवं इससे संबंधित क्षेत्र में देश और विदेश के लगभग सभी प्रकाशको की किताबे मिल रही है। पहले इन पुस्तकों को छात्रों को मुजफ्फरपुर और पटना भटकना पड़ता था, और तब भी अच्छी पुस्तकें नहीं मिल पाती थी। विदेशी प्रकाशकों की पुस्तकों के लिए दिल्ली जाना होता था। छात्र ने कहा कि कुलपति डॉ पी एस पांडेय का यह प्रयास काफी सराहनीय है।
विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन डॉ राकेश मणि शर्मा ने कहा कि कुलपति के निर्देश पर इस पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था और इसकी सफलता को देखते हुए हमलोग अब इसे हर वर्ष आयोजित करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि अगले वर्ष कुलपति डॉ पी एस पांडेय के निर्देश पर साहित्य, इतिहास एवं समाज शास्त्र से जुड़ी प्रकाशनों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि इन विषयों की भी अधिक से अधिक पुस्तकें प्रदर्शित हों। पुस्तक प्रदर्शनी का शाम छह बजे के बाद समापन हो जायेगा।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट