बेगूसराय में अतिक्रमण हटाने को लेकर राजनीति तेज: पप्पू यादव ने सरकार को ‘हिटलर’ और ‘चंगेज खान’ से तुलना की, लोकतंत्र खत्म होने का आरोप

DNB Bharat Desk

बेगूसराय में एक तरफ जहां जिला प्रशासन के द्वारा लगातार सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा रहा है तो वही अभी इस मामले को लेकर विपक्ष के द्वारा राजनीति भी शुरू कर दी गई है। और इसी करी में बीती रात पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव बेगूसराय पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की एवं उनका हाल-चाल जाना।

- Sponsored Ads-

साथ ही साथ पप्पू यादव ने वर्तमान सरकार को हिटलर एवं चंगेज खान से तुलना करते हुए कहा कि अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बिहार ही नहीं पूरे देश में लोकतंत्र व्यवस्था खत्म हो गई है। और यहां हिटलर शाही का राज चल रहा है। दूसरी ओर उन्होंने दो-तीन जाति विशेष का जिक्र करते हुए कहा कि यहां खास कर पासवान एवं धानुक समाज के लोग एवं मलिक समाज के लोग रहते हैं। जिला प्रशासन एवं सरकार के द्वारा सिर्फ तानाशाही की जा रही है।

बेगूसराय में अतिक्रमण हटाने को लेकर राजनीति तेज: पप्पू यादव ने सरकार को 'हिटलर' और 'चंगेज खान' से तुलना की, लोकतंत्र खत्म होने का आरोप 2गौरतलब है कि बेगूसराय के लोहिया नगर ओवर ब्रिज के समीप अतिक्रमणकारियों के द्वारा एक बड़ी सरकारी भूमि को पर कब्जा कर लिया गया था और पिछले चार दिनों से जिला प्रशासन के द्वारा उक्त स्थल को अतिक्रमण कारियो से मुक्त कराया जा रहा है। और अतिक्रमण हटाने के क्रम में पुलिस को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा एवं लोगों के द्वारा पत्थरबाजी भी की गई।

Share This Article