डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक तरफ जहां जिला प्रशासन के द्वारा लगातार सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा रहा है तो वही अभी इस मामले को लेकर विपक्ष के द्वारा राजनीति भी शुरू कर दी गई है। और इसी करी में बीती रात पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव बेगूसराय पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की एवं उनका हाल-चाल जाना।

साथ ही साथ पप्पू यादव ने वर्तमान सरकार को हिटलर एवं चंगेज खान से तुलना करते हुए कहा कि अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बिहार ही नहीं पूरे देश में लोकतंत्र व्यवस्था खत्म हो गई है। और यहां हिटलर शाही का राज चल रहा है। दूसरी ओर उन्होंने दो-तीन जाति विशेष का जिक्र करते हुए कहा कि यहां खास कर पासवान एवं धानुक समाज के लोग एवं मलिक समाज के लोग रहते हैं। जिला प्रशासन एवं सरकार के द्वारा सिर्फ तानाशाही की जा रही है।
गौरतलब है कि बेगूसराय के लोहिया नगर ओवर ब्रिज के समीप अतिक्रमणकारियों के द्वारा एक बड़ी सरकारी भूमि को पर कब्जा कर लिया गया था और पिछले चार दिनों से जिला प्रशासन के द्वारा उक्त स्थल को अतिक्रमण कारियो से मुक्त कराया जा रहा है। और अतिक्रमण हटाने के क्रम में पुलिस को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा एवं लोगों के द्वारा पत्थरबाजी भी की गई।
डीएनबी भारत डेस्क