बछवाड़ा के झमटिया गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान श्रद्धालुओ से छिनतई करते दो महिला चोर गिरफ्तार, दोनों महिला को पुलिस ने भेजा जेल

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर गांव स्थित मिथिलांचल का इकलौता तीर्थ स्थल नारेपुर झमटिया गंगा तट पर गंगा स्नान करने के दौरान श्रद्धालुओं से छिनतई करते दो महिला को नदी तट पर मौजूद ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि झमटिया धाम गंगा नदी तट पर स्नान के दौरान मेले में आए श्रद्धालुओं के साथ छीना झपटी करने के आरोप में नदी तट पर मौजूद लोगों द्वारा दो महिला को खदेड़कर कर पकड़ा गया है और पुलिस के हवाले किया गया है ।

- Sponsored Ads-

छिनतई मामले के पीङीत गढपुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा गांव निवासी पवन साह की पत्नी सोनी देवी ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत किया है । उन्होंने आवेदन में बताया कि मैं झमटिया धाम स्थित गंगा नदी तट पर स्नान करने व गंगाजल लेने के लिए पहुंची थी सभी मेरे आगे आकर दो महिला गिर परी । जब उसको उठाने लगी इसी बीच में उक्त महिला मेरा सोने का चकती और सोने का चैन झपटकर भागने लगी। मैं शोर मचाया तो नदी तट पर मौजूद लोगों ने उक्त दोनों महिला को खदेड़कर पकड़ लिया। इसी बीच महिला ने छिना गया सामान अपने सहयोगी को दे दिया और वह चेन और सोने  की चकती लेकर फरार हो गया।

बछवाड़ा के झमटिया गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान श्रद्धालुओ से छिनतई करते दो महिला चोर गिरफ्तार, दोनों महिला को पुलिस ने भेजा जेल 2 थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार महिला की पहचान समस्तीपुर जिले के ढोली थाना क्षेत्र के डोली गांव निवासी अरविंद कुमार पत्नी पुनम देवी और समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी बबलू पासवान की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों महिला को पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया है ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article