उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारीपुर में सेवानिवृत्त लिपिक को दी गई भावभीनी विदाई

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

भगवानपुर। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारीपुर में शनिवार को विद्यालय के सेवानिवृत्त लिपिक राम सुदिन महतो को एक सादे एवं गरिमामय समारोह के बीच भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मियों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी के लिए यह सौभाग्य की बात होती है कि वह अपने कार्यस्थल से स्वच्छ छवि और सम्मान के साथ विदा ले।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारीपुर में सेवानिवृत्त लिपिक को दी गई भावभीनी विदाई 2वक्ताओं ने कहा कि राम सुदिन महतो का व्यवहार बच्चों एवं सहकर्मियों के प्रति हमेशा सरल, सहयोगात्मक एवं प्रेरणादायी रहा। उन्होंने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ विद्यालय सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारीपुर में सेवानिवृत्त लिपिक को दी गई भावभीनी विदाई 3विद्यालय परिवार की ओर से सेवानिवृत्त कर्मी को अंगवस्त्र, फूलमाला एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके स्वस्थ, सुखद एवं दीर्घ जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर शिव प्रकाश गरीब दास, सुरेश राय, उमानंद चौधरी, अर्चना सिंह, टुनटुन पासवान सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article