स्वच्छ छवि और सरल स्वभाव के साथ सेवा से हुए निवृत्त राम सुदिन महतो
डीएनबी भारत डेस्क

भगवानपुर। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारीपुर में शनिवार को विद्यालय के सेवानिवृत्त लिपिक राम सुदिन महतो को एक सादे एवं गरिमामय समारोह के बीच भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मियों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी के लिए यह सौभाग्य की बात होती है कि वह अपने कार्यस्थल से स्वच्छ छवि और सम्मान के साथ विदा ले।
वक्ताओं ने कहा कि राम सुदिन महतो का व्यवहार बच्चों एवं सहकर्मियों के प्रति हमेशा सरल, सहयोगात्मक एवं प्रेरणादायी रहा। उन्होंने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ विद्यालय सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विद्यालय परिवार की ओर से सेवानिवृत्त कर्मी को अंगवस्त्र, फूलमाला एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके स्वस्थ, सुखद एवं दीर्घ जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर शिव प्रकाश गरीब दास, सुरेश राय, उमानंद चौधरी, अर्चना सिंह, टुनटुन पासवान सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट