समस्तीपुर: राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव के 6 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार, कमांडेंट आशीष कुमार के निर्देश पर RPF की बड़ी कार्रवाई

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार 30 जनवरी 2026 को निशाना बनाते हुए पत्थरबाजी की थी। RPF समस्तीपुर  ने commandant आशीष कुमार के निर्देशन में  इंस्पेक्टर अविनाश karosiya के नेतृत्व में पीके चौधरी, बृजेन्द्र सिंह ने कारवाई करते हुए  6 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

- Sponsored Ads-

गिरफ्तार आरोपी समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बता दें कि डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही ट्रेन संख्या 20503 राजधानी एक्सप्रेस पर समस्तीपुर और कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच अज्ञात लोगों ने अचानक पत्थरबाजी कर दिया था। पथराव के दौरान ट्रेन के B-5 कोच का शीशा टूट गया था, जिससे यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी। 

समस्तीपुर: राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव के 6 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार, कमांडेंट आशीष कुमार के निर्देश पर RPF की बड़ी कार्रवाई 2हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और ट्रेन परिचालन पर भी कोई असर नहीं पड़ा। यात्रियों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद जब ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची, तो वहां टूटे शीशे की मरम्मत कराई गई थी। आवश्यक कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया था। 

बता दें कि हाल के दिनों में ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों को भी असामाजिक तत्वों द्वारा निशाना बनाया जा चुका है, जिससे रेल सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Share This Article