डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार 30 जनवरी 2026 को निशाना बनाते हुए पत्थरबाजी की थी। RPF समस्तीपुर ने commandant आशीष कुमार के निर्देशन में इंस्पेक्टर अविनाश karosiya के नेतृत्व में पीके चौधरी, बृजेन्द्र सिंह ने कारवाई करते हुए 6 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बता दें कि डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही ट्रेन संख्या 20503 राजधानी एक्सप्रेस पर समस्तीपुर और कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच अज्ञात लोगों ने अचानक पत्थरबाजी कर दिया था। पथराव के दौरान ट्रेन के B-5 कोच का शीशा टूट गया था, जिससे यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी।
हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और ट्रेन परिचालन पर भी कोई असर नहीं पड़ा। यात्रियों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद जब ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची, तो वहां टूटे शीशे की मरम्मत कराई गई थी। आवश्यक कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया था।
बता दें कि हाल के दिनों में ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों को भी असामाजिक तत्वों द्वारा निशाना बनाया जा चुका है, जिससे रेल सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट