नालंदा में पुलिसिया तांडव ! छापेमारी के नाम पर महिलाओं से मारपीट, वीडियो वायरल

DNB Bharat Desk

नालंदा ज़िले से एक बार फिर पुलिसिया बर्बरता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ छापेमारी के नाम पर पुलिस ने कानून की सारी सीमाएँ लांघ दीं। मामला थरथरी थाना क्षेत्र के दीरीपर गाँव का बताया जा रहा है,

- Sponsored Ads-

जहाँ देर रात थरथरी पुलिस की टीम ने छापेमारी के दौरान घर में घुसकर महिलाओं के साथ न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि बेरहमी से मारपीट भी की। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस का क्रूर और अमानवीय चेहरा साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।

नालंदा में पुलिसिया तांडव ! छापेमारी के नाम पर महिलाओं से मारपीट, वीडियो वायरल 2पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि रात के अंधेरे में करीब 10 की संख्या में पुलिसकर्मी गाँव पहुँचे और बिना कोई ठोस जानकारी दिए घर में घुसकर राम बच्चन प्रसाद को जबरन उठाकर अपने साथ ले गए। जब महिलाओं ने कारण पूछा , तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

नालंदा में पुलिसिया तांडव ! छापेमारी के नाम पर महिलाओं से मारपीट, वीडियो वायरल 3इस पुलिसिया ज्यादती का वीडियो घर के ही सदस्यों ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। ग्रामीणों का दावा है कि इस दौरान एक प्रसूता महिला के साथ भी पुलिस ने मारपीट की, जिससे इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है।

नालंदा में पुलिसिया तांडव ! छापेमारी के नाम पर महिलाओं से मारपीट, वीडियो वायरल 4घटना के बाद पूरे दीरीपर गाँव में पुलिस के खिलाफ गुस्सा उबाल पर है, वहीं इस भयावह अनुभव के बाद पीड़ित परिवार के सदस्य डरे-सहमे हुए हैं। सवाल यह है कि क्या कानून के रखवाले ही कानून को कुचलने पर उतर आए हैं? और क्या इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कोई सख्त कार्रवाई होगी?

Share This Article