नालंदा में पुलिस की बर्बरता कैमरे में कैद, रात के अंधेरे में पुलिस की दबंगई, थरथरी थाना क्षेत्र के दीरिपर गांव की घटना
डीएनबी भरत डेस्क
नालंदा ज़िले से एक बार फिर पुलिसिया बर्बरता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ छापेमारी के नाम पर पुलिस ने कानून की सारी सीमाएँ लांघ दीं। मामला थरथरी थाना क्षेत्र के दीरीपर गाँव का बताया जा रहा है,

जहाँ देर रात थरथरी पुलिस की टीम ने छापेमारी के दौरान घर में घुसकर महिलाओं के साथ न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि बेरहमी से मारपीट भी की। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस का क्रूर और अमानवीय चेहरा साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।
पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि रात के अंधेरे में करीब 10 की संख्या में पुलिसकर्मी गाँव पहुँचे और बिना कोई ठोस जानकारी दिए घर में घुसकर राम बच्चन प्रसाद को जबरन उठाकर अपने साथ ले गए। जब महिलाओं ने कारण पूछा , तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
इस पुलिसिया ज्यादती का वीडियो घर के ही सदस्यों ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। ग्रामीणों का दावा है कि इस दौरान एक प्रसूता महिला के साथ भी पुलिस ने मारपीट की, जिससे इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है।
घटना के बाद पूरे दीरीपर गाँव में पुलिस के खिलाफ गुस्सा उबाल पर है, वहीं इस भयावह अनुभव के बाद पीड़ित परिवार के सदस्य डरे-सहमे हुए हैं। सवाल यह है कि क्या कानून के रखवाले ही कानून को कुचलने पर उतर आए हैं? और क्या इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कोई सख्त कार्रवाई होगी?
डीएनबी भरत डेस्क
