हम सभी को टीम भावना के साथ कार्य करना चाहिए तभी हम अपने सभी लक्ष्य पूर्ण कर पाएंगें- राजीव खन्ना

DNB Bharat

एनटीपीसी बरौनी में छठे स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आज के ही दिन 2018 में बरौनी थर्मल पावर स्टेशन का स्वामित्व बीएसपीजीसीएल द्वारा एनटीपीसी लिमिटेड को हुई थी।

डीएनबी भारत डेस्क 

15 दिसंबर 2018 को बरौनी थर्मल पावर स्टेशन का स्वामित्व बीएसपीजीसीएल द्वारा एनटीपीसी लिमिटेड को हुई थी। तब से लेकर आज तक एनटीपीसी बरौनी परियोजना कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए कामयाबी की बुलंदियां छू रहा है। हम सभी को टीम भावना के साथ कार्य करना चाहिए तभी हम अपने सभी लक्ष्य पूर्ण कर पाएंगें। उक्त बातें हर्षोल्लास पूर्वक मनाए जा रहे एनटीपीसी बरौनी के छठे स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख एनटीपीसी बरौनी राजीव खन्ना ने व्यक्त किया।

- Sponsored Ads-

इस उपलक्ष्य में राजीव खन्ना, परियोजना प्रमुख एनटीपीसी बरौनी द्वारा एनटीपीसी ध्वजारोहण एवं एनटीपीसी गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने सहर्ष बताया कि हमारी परियोजना एनटीपीसी बरौनी ने कई गौरवपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की है, जिनमें मुख्यतः एनटीपीसी बरौनी को भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय द्वार जल संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ उद्योग श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं एनटीपीसी बरौनी में जनसंपर्क के श्रेष्ठ पीआरसीआई उत्कृष्ट पुरस्कार में 4 पुरस्कार प्राप्त किये।

पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए जल जीवन हरियाली योजना एवं अन्य प्रयास के अंतराल में 75,000 पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक विकास के लिए आस पास के क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित किया गया है। जिसकी स्कूल में डेस्क बेंच, पंखा वितरण, स्कूल बैग वितरण, आधारभूत संरचना जिसमें कक्षा कक्ष के साथ स्मार्ट क्लास और स्मार्ट कंप्यूटर लैब आदि प्रमुख उपलब्धियां शामिल है।

वहीं संबोधन के अंतिम पड़ाव में सभी को बरौनी परियोजना के 6ठवें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। तदोपरांत एनटीपीसी बरौनी स्थापना दिवस के हर्षोल्लास में परियोजना प्रमुख के साथ सभी महाप्रबन्धक गण केक काटकर एवं नीले और सफ़ेद गुब्बारे आसमान में छोड़ कर शामिल हुये। वहीं इस अवसर पर परियोजना प्रमुख एनटीपीसी बरौनी के साथ सभी महाप्रबन्धक गण , सभी विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से एनटीपीसी बरौनी के पुनीता तिर्की ने दी।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

TAGGED:
Share This Article