1:45 बजे धमाके का था अल्टीमेटम, बेगूसराय जज के ई-मेल ने उड़ाई पुलिस की नींद, सघन तलाशी जारी
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय व्यवहार न्यायालय को उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। जिला जज ऋषिकांत के सरकारी ई-मेल पर कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा कारणों से सभी जज, वकील और कर्मचारी तुरंत कोर्ट परिसर खाली कर बाहर निकल आए।

बताया जा रहा है कि जिला जज के मेल पर आए संदेश में दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर कोर्ट परिसर में धमाके की बात कही गई थी। धमकी मिलते ही जिला जज ने तत्काल सभी न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों को परिसर खाली करने का निर्देश दिया और इसकी सूचना बेगूसराय एसपी को दी।सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल व्यवहार न्यायालय परिसर में तैनात कर दिया गया। कुछ समय तक कोर्ट परिसर और आसपास के इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बनी रही।
सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे परिसर की सघन तलाशी शुरू कर दी है। इस संबंध में अधिवक्ता गोपाल कुमार ने बताया कि ई-मेल में कोर्ट परिसर में विस्फोटक और जहरीली गैस से जुड़े हमलों की धमकी का उल्लेख था, जिसके बाद एहतियातन सभी को बाहर निकाल लिया गया।फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ई-मेल की सत्यता की जांच, आईपी ट्रेसिंग और तकनीकी विश्लेषण में जुटी हुई हैं। पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इस दौरान हेडक्वार्टर डीएसपी निखिल कुमार ने बताया है कि कोर्ट परिसर को एक मेल के जरिए पुराने की धमकी मिली है। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है काफी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है
डीएनबी भारत डेस्क
