बेगूसराय में मॉब लिंचिंग की कोशिश: चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग

DNB Bharat Desk

बेगूसराय में एक बार फिर भीड़ का क्रूर चेहरा सामने आया है, जहां चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़कर बेरहमी से पीट दिया। यह पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के नगर निगम चौक के पास की बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोप है कि युवक ने एक दुकान से सामान चोरी किया था।

- Sponsored Ads-

चोरी करते रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद दुकानदार ने युवक को पकड़ लिया और गुस्से में आकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोग भी धीरे-धीरे जुटने लगे और कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दुकानदार युवक का कॉलर पकड़कर उसे पीट रहा है, जबकि आसपास लोग तमाशबीन बने नजर आ रहे हैं। बाद में कुछ समझदार लोगों ने बीच-बचाव कर दुकानदार को शांत कराया।

बेगूसराय में मॉब लिंचिंग की कोशिश: चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग 2

इसी बीच मौका पाकर आरोपी युवक वहां से भागने में सफल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस हरकत में आ गई और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान और घटना की सच्चाई खंगाल रही है।इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि कानून हाथ में लेना कितना खतरनाक हो सकता है।

Share This Article