नालंदा: सरमेरा बिहटा मोकामा रोड मे हुआ भीषण सडक हादसा, ट्रक ने मोटरसाइकिल मे मारी ठोंकर, दो की मौत, दो लोग गंभीर रूप से जख़्मी

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सरमेरा–बिहटा–मोकामा मुख्य मार्ग पर सरमेरा पेट्रोल पंप के पास एक तेज़ रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने चार युवकों को कुचल दिया, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान पुष्पजय कुमार और मन्नू कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मोटरसाइकिल से सरमेरा से अपने घर झनुकी लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनके दो परिचित श्रवण कुमार और धीरज कुमार मिल गए। चारों युवक सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।

नालंदा: सरमेरा बिहटा मोकामा रोड मे हुआ भीषण सडक हादसा, ट्रक ने मोटरसाइकिल मे मारी ठोंकर, दो की मौत, दो लोग गंभीर रूप से जख़्मी 2हादसे में पुष्पजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मन्नू कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल श्रवण कुमार और धीरज कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों घायल मलावां गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

Share This Article