डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय मे एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां साधु की भेष मे झारफूंक करने वाले एक साठ वर्षीय वयक्ति द्वारा एक पचीस वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। । घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने साधु को गिरफ्तार कर लिया है और पुरे मामले की जाँच मे जुट गयीं है।

बताया जाता है की साधु के भेष मे भोगी निकलने वाला आरोपी रात के अँधेरे मे पीड़ित महिला के घर मे घुस कर घटना को अंजाम दिया। मामला बेगूसराय के नीमचाँदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत गावं की है। बताया जाता है की दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले साठ वर्षीय अरबिंद लाल देव साधु की भेष मे रहकर भिक्षाटन मांग कर अपना पेट भरता था। उसके द्वारा तंत्र-मंत्र का सहारा लेकर झाड़ फूंक का भी काम किया करता था। इसी कड़ी में आरोपी पिछले 10 दिनों से नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत गावं मे रह कर भिक्षाटन कर अपना पेट भर रहा था। इसी कड़ी मे वो झाड़ फुक लोगो को बेबकूफ भी बना रहा था।
इसी कड़ी मे एक दो बच्चो की माँ जिसका पति कही खो गया था वो आरोपी के संपर्क मे आया। जिसके बाद 25 और 26 जनवरी की मध्य रात्रि साधु महिला के घर मे घुस कर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस घटना की जानकारी पुलिस को 26 जनवरी की शाम लगी जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं महिला और साधु का मेडिकल जाँच करा कर आगे की कारवाई मे जुट गई है। वही इस मामले मे साधु ने खुद को निर्दोस बताया है। जबकि हिन्दू धर्म मे आस्था और बिश्वास से जुड़े साधु समाज के एक साधु द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने की घटना लोगो के बीच चर्चा का बिषय बना हुआ है।
डीएनबी भारत डेस्क