डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में इन दिनों जमीन का विवाद को लेकर कही मारपीट तो कही हत्या हो रही है।ताज़ा मामला समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी गांव का है जहाँ पड़ोसी द्वारा पुस्तैनी घर के सामने बांस से घेकर रास्ता को बंद कर दिया गया।जिसकी सुचना थाना एवं आला अधिकारी को दी जा चुकी है।फिर भी प्रशासन द्वारा किसी भी तरह का कोई करवाई नही किया गया।

वही पीड़ित कैलाश पाठक द्वारा बताया गया कि जब वो अपने पुस्तैनी मकान पर जाते है तो हमारे पड़ोसी नित्यानंद पाठक और उनके पुत्र द्वारा अक्सर गली गलोज और मारपीट किया जाता है।घर मे जाने का रास्ता को बंद कर दिया गया। वही आज जब हमलोगों के द्वारा अपने छोटे भाई और उनकी पत्नी को जब इलाज हेतु निकला तो फिर से बांस से घर के मुँह को बंद कर दिया।व ही पड़ोसी के पुत्र रॉकी कुमार और उसकी माँ भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान मारने की धमकी दी जाती है।
थक हार कर जब हम कार्यालय जा कर पूछते है तो वहाँ से थाना जाने की बात कही जाती है। वही पीड़ित के द्वारा कहा गया कि हमने आवेदन में साफ साफ दर्शाया है कि हमारे घर वाले को जान का खतरा है और किसी भी समय खून खराबा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पीड़ित द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट