नालंदा: अज्ञात लोगो ने परवलपुर मुख्य पार्षद रामवृक्ष प्रसाद को दिया फोन पर जान से मारने की दी धमकी

DNB Bharat Desk

नालंदा जिले के परवलपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रामवृक्ष प्रसाद को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह पूरा मामला परबलपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन पर मुख्य पार्षद को जान से मारने की धमकी दी।

- Sponsored Ads-

इस मामले को लेकर मुख्य पार्षद रामवृक्ष प्रसाद ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ उनका लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है और आशंका है कि इसी विवाद को लेकर उन्हें धमकी दी गई है। मुख्य पार्षद ने यह भी बताया कि इससे पहले उनके घर पर रात के अंधेरे में गोलीबारी और छिनतई की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लगातार मिल रही धमकियों के बाद मुख्य पार्षद और उनका परिवार काफी डरा-सहमा हुआ है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर समय रहते पुलिस ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।

नालंदा: अज्ञात लोगो ने परवलपुर मुख्य पार्षद रामवृक्ष प्रसाद को दिया फोन पर जान से मारने की दी धमकी 2वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें बेवजह इस मामले में फंसाया जा रहा है। उनका कहना है कि पुलिस जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें भी जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसको लेकर उन्होंने परबलपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी।इस पूरे मामले पर परवलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मुख्य पार्षद की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है और आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है। जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Share This Article