डीएनबी भारत डेस्क
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, एमएलसी रीना यादव के साथ जिला प्रखंड के निरपुर गांव पहुंचे। जहां 6 लाख रुपये की लागत से बने पीसीसी ढलाई पथ का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार भी मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने यूजीसी बिल को लेकर विपक्ष पर सीधा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि बिहार में विरोध कोई नई बात नहीं है, लेकिन विपक्ष जानबूझकर अमन-चैन पसंद करने वाली जनता के बीच भय का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है। मंत्री ने साफ कहा कि विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए आने वाले चुनावों को देखते हुए सिर्फ टीआरपी और राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। इससे समाज पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है।
वहीं, नालंदा से जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भी यूजीसी बिल पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस बिल में जरूरी संशोधन किए गए हैं और यह बिल कुकर्म करने वालों के खिलाफ लाया गया है। सांसद ने कहा कि बिना पढ़े और समझे बिल का विरोध करना गलत है। विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए हर जरूरी सुविधा उपलब्ध है।
स्वर्ण समाज के विरोध के सवाल पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दो टूक कहा कि स्वर्ण समाज के सभी लोग इस बिल का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि इक्का-दुक्का लोग ही विरोध कर रहे हैं, जिन्हें स्वर्ण समाज का प्रतिनिधि नहीं कहा जा सकता।
डीएनबी भारत डेस्क