पकरी में जीविका के द्वारा सिलाई ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन दिपप्रज्वलित कर किया गया

DNB Bharat Desk

शुक्रवार को पकड़ी वीरपुर में भारत जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा  सिलाई ट्रेनिंग सेंटर तथा वस्त्र उत्पादन केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन जीविका के बीपीएम शैलेश रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

- Sponsored Ads-

पकरी में जीविका के द्वारा सिलाई ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन दिपप्रज्वलित कर किया गया 2उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जीविका तथा राज्य सरकार के बीच आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा विभिन्न प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले स्कूली छात्र, छात्राओं को सिला सिलवाया स्कूल ड्रेस देने का करार हुआ है। 

इस ट्रेनिंग सेंटर से जीविका जुड़ी महिलाओं को ड्रेस तैयार करने की ट्रेनिंग प्रदान कर रोजगार मुहैया कराना मकसद है। इससे महिलाओं की आय में वृद्धि होगी तथा आर्थिक रूप से सशक्त होगी। मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक सूर्येश कुमार, सीएफ पिंकी कुमारी, एमबीके उषा कुमारी आदि उपस्थित थे।

Share This Article