डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के मटिहानी पंचायत में शुक्रवार को बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जीविका भवन का उद्घाटन फीता काट कर किया।इस अवसर पर वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार पिंटू, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए, बेगूसराय विवेक कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मटिहानी अतुल कुमार, अंचल अधिकारी मटिहानी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा,जिला परियोजना प्रबंधक, जिला समन्वयक LSBA, मनरेगा डीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मंत्री ने कहा कि यह जीविका भवन जिला का पहला जीविका भवन है।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जीविका के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” की शुरुआत की गई है। इस योजना से महिलाओं को रोजगार हेतु तत्काल 10 हजार रुपया सरकार द्वारा दिया जाएगा, साथ ही आने वाले दिनों में उन्हें 2 लाख तक की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
मंत्री ने प्रत्येक पंचायत में जीविका द्वारा संचालित होने वाले विवाह मंडप और जीविका बैंक पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आंगनवाड़ी के बच्चों को दीदियों द्वारा वस्त्र उपलब्ध करवाया जाएगा, वहीं दीदियों द्वारा जल जीवन हरियाली के तहत मत्स्य पालन भी किया जाएगा। मौके पर 9 जीविका दीदियों के बीच ₹18 लाख का ऋण वितरित किया गया।
डीएनबी भारत डेस्क