8 लाख रुपये की लागत से बने पीसीसी सड़क को जिला पार्षद ने किया जनता को समर्पित

DNB Bharat Desk

वीरपुर प्रखंड अंतर्गत भवानंदपुर पंचायत के वार्ड सं-9 नवटोलिया में सड़क निर्माण कर टोला को नवस्वरूप दिया।यह सड़क रामबाबू पासवान के घर से गोनर पंडित के घर तक 12 फिट चौड़ा एवं 300 फिट लंबा बना है।आज बुधवार को नवनिर्मित पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन जिला पार्षद शिल्पी कुमारी, मुखिया दिपक कुमार ने संयुक्त रूप से फिता काट कर आमजनों को समर्पित कर दिया।

- Sponsored Ads-

8 लाख रुपये की लागत से बने पीसीसी सड़क को जिला पार्षद ने किया जनता को समर्पित 2यह सड़क पन्द्रवीं वित्त आयोग मद की राशि 8 लाख 20 हजार 900 सौ रूपए की लागत से बनायी गई है।मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिला पार्षद शिल्पी कुमारी ने कही विकास कार्यों, सामाजिक सुविधाओं और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना हमारी संस्कृति और प्राथमिकता में है।

8 लाख रुपये की लागत से बने पीसीसी सड़क को जिला पार्षद ने किया जनता को समर्पित 3जिसे मैं द्रुतगति से नवनिर्माण हेतु अथक,अनवरत प्रयासरत हूं। मौके पर शिक्षक रामकुमार महतों ,अभिभावक रामाशीष महतों , उप प्रमुख सुबोध पासवान , वार्ड सदस्य रमेश पंडित , पंच रूबी कुमारी ,राहुल कुमार  एवं संवेदक आनंद साहनी,हीरा झा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Share This Article