हैदराबाद में दमखम दिखाएंगी बिहार की बेटियां, 72वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी के लिए टीम घोषित

DNB Bharat Desk

हैदराबाद में आगामी 27 से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली 72 वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर शुक्रवार को बीहट स्थित संस्कार भवन में चल रहे प्रशिक्षण शिविर बाद बिहार राज्य कबड्डी संघ के चैयरमेन विजय कुमार सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान बेहतर खेल के आधार पर बिहार सीनियर महिला कबड्डी टीम की घोषणा की गई।

- Sponsored Ads-

महिला कबड्डी टीम में बेगूसराय जिला के चार खिलाड़ी रिया कुमारी, कोमल कुमारी, अंजलि कुमारी, अनुप्रिया, पटना से नैन्सी प्रिया, शमां परवीन, कोमल कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, बक्सर से काजल कुमारी, शेखपुरा से मुस्कान कुमारी, नवादा से इन्दु कुमारी, सारण से अमिषा कुमारी, भोजपुर से चंदा कुमारी, सीतामढ़ी से सुंदर कुमारी को टीम में शामिल किया गया है। जबकि टीम कोच ज्योति कुमारी एवं टीम मनैजर अविनाश कुमार शामिल किया गया है।

हैदराबाद में दमखम दिखाएंगी बिहार की बेटियां, 72वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी के लिए टीम घोषित 2इस अवसर पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष सुनील कुमार,डा सोनू शंकर, राजकुमार सिंह राजू, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने कोच एवं बिहार राज्य कबड्डी संघ के चैयरमेन  कुमार विजय सिंह एवं कोच ज्योति कुमारी को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया।

हैदराबाद में दमखम दिखाएंगी बिहार की बेटियां, 72वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी के लिए टीम घोषित 3आगत अतिथियों ने सभी चयनित खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। मौके पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ चैयरमेन श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, सचिव सरोज कुमार, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, भवेश कुमार, श्वेता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

Share This Article