नव निर्वाचित समस्तीपुर विधानसभा के विधायक अश्वमेघ देवी का भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर शहर में रविवार को भाजपाई माहौल उत्साह और उत्सव से भर गया, जब विभिन्न स्थानों पर भाजपा और जदयू नेताओं द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

गोला रोड स्थित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश नेता राकेश कुमार राजकमल किशोर गुप्ता, जदयू नेता डॉ. अमित कुमार मुन्नाराजीव रंजनसोनू ठाकुररंजीत शाहललिता देवीरागिनी देवीदेवाशीष घोषसंजीत विलायतीदिलीप कुमार साहकुंदन कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। लोगों ने पटाखे छोड़कर खुशी का इज़हार किया।

वहीं बहादुरपुर हनुमान मंदिर के निकट भाजपा नगर उपाध्यक्ष विकास सर्राफपंकज राजमनोज गुप्तागुड्डू कुमार आदि ने बुके और माला पहनाकर स्वागत किया।

नव निर्वाचित समस्तीपुर विधानसभा के विधायक अश्वमेघ देवी का भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत 2भूतनाथ मंदिर के पास आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ताराहुल कुमारविजय शर्मासूरज साहजी राजकुमार गुप्ता सहित कई नेताओं ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।

इसके अलावा गणेश चौक पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यालय प्रभारी मनोज कुमार जायसवालरामकुमार शाहश्याम कुमारदीपक कुमारशंकर शाह आदि ने पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

मथुरापुर में भी भाजपा नेता प्रदीपशिवमहेंद्र प्रधानविद्यासागरशंकर शाह आदि ने भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।

समस्तीपुर में हुए इन स्वागत समारोहों ने पूरे क्षेत्र में राजनीतिक उत्साह और जोश का माहौल बना दिया।

Share This Article