डीएनबी भारत डेस्क
महिला थाना के सामने आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब घरेलू विवाद को लेकर वर पक्ष और वधू पक्ष के बीच कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। मामला देकपूरा गांव से जुड़ा है, जहां निवासी सुग्रीव पासवान की शादी महज़ छह महीने पहले मसिया गांव निवासी अमृता से हुई थी।

शादी के कुछ ही महीनों बाद पति-पत्नी के बीच ऐसा विवाद खड़ा हुआ कि मामला सीधे महिला थाना तक जा पहुंचा। वर पक्ष का आरोप है कि उनकी बहू अमृता कुमारी पर भूत-प्रेत का साया है। आरोप है कि वह रात के अंधेरे में अचानक घर से बाहर निकल जाती है, जिससे पूरा परिवार दहशत में है। कई बार बारात के अंधेरे में भी बाहर निकल गई है. बताया जा रहा है कि गांव के भगत से झाड़-फूंक भी कराई गई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव और बढ़ता चला गया। अंततः दोनों परिवार महिला थाना पहुंचे, जहां एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया गया। महिला थाना के सामने घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लेकिन इस दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही। काफी देर बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया और फिलहाल उन्हें घर भेज दिया गया।
डीएनबी भारत डेस्क