समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने चकनूर, पोखरैड़ा, सिलौत, पुनास, वाजितपुर का भ्रमण किया तथा विधानसभा क्षेत्र की बहनों ने राखी बंधवा कर स्नेहत्व प्रदान किया।
डीएनबी भारत डेस्क

आज शनिवार को रक्षा बंधन के अवसर पर समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने चकनूर, पोखरैड़ा, सिलौत, पुनास, वाजितपुर का भ्रमण किया तथा विधानसभा क्षेत्र की बहनों ने राखी बंधवा कर स्नेहत्व प्रदान किया। उन्होंने कहा कि यह पावन पर्व भाई-बहन के अटूट विश्वास, प्रेम और संरक्षण का प्रतीक है। राखी सिर्फ एक धागा नहीं, ये उस भरोसे का प्रतीक है जो हमारे बहनों का हम पर है।
उनके सपनों की रक्षा करना, उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखना यही हमारी प्राथमिकता है। कार्यक्रम में बहनों ने राखी बांधने के साथ मिठाई खिलाई, तिलक लगाया और नारियल भेंट किए। दोनों हाथों में राखियों से लिपटे विधायक को देख माहौल बेहद भावनात्मक और उत्साहपूर्ण हो गया। इस अवसर पर लगभग 400 से अधिक महिलाओं ने विधायक को राखी बांधा l

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद जिला महासचिव राकेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, पूर्व मुखिया शंभु पासवान, समाजसेवी रवि आनंद, राजद नेता ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, विमल पासवान, राजा कुमार, संदीप सरकार आदि मौजूद थे l
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट