समस्तीपुर: फोरलेन पर रील बनाने के चक्कर में दो भाइयों की मौत, बैरियर से टकराई तेज रफ्तार बाइक

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां ताजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन पर सड़क पर लगे स्टॉप बैरियर से टकराकर दो युवकों की मौत हो गई। दोनों आपस में ममेरे व फुफेरे भाई थे। मृतक की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गांव निवासी सुभाष अंकुश यादव और उसके ममेरे भाई वैशाली जिले के चिकनौटा थाना क्षेत्र के पीयूष कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।

- Sponsored Ads-

दोनों ही युवक ताजपुर किसी काम से आए हुए थे। इसी दौरान वह फोरलेन पर रील बनाने के लिए चला गया। दोनों धूल उड़ाते हुए चकलालशाही की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ताजपुर से चकलालशाही करीब 100 मीटर आगे बढ़ने पर सड़क के ऊपर से गुजरी 32000 वोल्ट तार को ठीक करने के लिए सड़क निर्माण कंपनी की ओर से स्टॉप का बैरियर लगाया गया है लेकिन दोनों की बाइक इतनी तेज थी कि बैरियर में जाकर तेज गति से ठोकर मार दी।

 समस्तीपुर: फोरलेन पर रील बनाने के चक्कर में दो भाइयों की मौत, बैरियर से टकराई तेज रफ्तार बाइक 2हादसे में दोनों युवक करीब 20 फीट तक ऊपर उछलकर सड़क पर जा गिरे। जिससे मौके पर ही पीयूष की मौत हो गई। अंकुश कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से ताजपुर रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां से उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।परिवार के लोग अंकुश को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी संजय पांडे ने बताया कि सड़क हादसे में दोनों युवक की मौत हुई है।

 समस्तीपुर: फोरलेन पर रील बनाने के चक्कर में दो भाइयों की मौत, बैरियर से टकराई तेज रफ्तार बाइक 3दोनों की बाइक सड़क पर बनाए गए स्टॉप बैरियर से टकरा गई थी। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया गया है, घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने आम युवकों से आह्वान किया है कि यातायात के नियमों का पालन कर वहां चलावे तो हादसे से बचा जा सकता है।

Share This Article