समस्तीपुर में नवल किशोर ने 3 मिनट में चट किया 3 किलो 300 ग्राम दही, बने चैंपियन

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर:हर साल की तरह इस बार भी सुधा के मिथिला डेयरी की तरफ से अपने पशुपालक किसानों के लिए ‘दही खाओ इनाम पाओ’ की अनूठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर में नवल किशोर ने 3 मिनट में चट किया 3 किलो 300 ग्राम दही, बने चैंपियन 2इसमें तीन मिनट में तीन किलो तीन सौ ग्राम दही खाकर नवल किशोर झा ने पहला पुरस्कार हासिल किया।मकर संक्रांति के बाद हर साल होने वाले इस प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी लोग जुटते है।और यह आकर्षण का केंद्र बना रहता है। गौरतलब है कि मकर संक्रांति के अवसर पर इस साल मिथिला डेयरी ने नौ सौ इकतालीस टन दही बेचकर पूरे बिहार में अव्वल स्थान हासिल किया है।

समस्तीपुर में नवल किशोर ने 3 मिनट में चट किया 3 किलो 300 ग्राम दही, बने चैंपियन 3मिथिला डेयरी के एमडी ने बताया कि अपनी सफलता का इनाम देते हुए संस्थान ने पशुपालकों के लिए दूध की कीमत में पंद्रह पैसे प्रति किलो की बढ़त भी करने का निर्णय लिया है।

Share This Article