डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर| सीआरसी उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहदौली में मंगलवार को शिक्षा विभाग के निर्देश पर संकुल स्तरीय निपुण टीएलएम मेला आयोजित किया गया।मेला में मिडिल स्कूल मेहदौली,उत्क्रमित मिडिल स्कूल भरडीहा,प्राइमरी स्कूल हंडालपुर,बगरस व लालूनगर मेहदौली के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने-अपने टीएलएम का प्रदर्शन किया।

शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने-अपने टीएलएम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निर्णायक मंडल में अनुपम कुमार,कमलेश व मनोज कुमार शामिल थे।टीएलएम मेला में गणित विषय में लालूनगर की बेबी कुमारी ने प्रथम,मेहदौली के अमर शंकर सिंह ने द्वितीय व हंडालपुर की राधा कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल की।

हिंदी में बगरस की सुमन भारती ने प्रथम व भरडीहा की तहसीन नाज ने द्वितीय,पर्यावरण में मेहदौली के सुमन कुमार मालाकार ने प्रथम व भरडीहा की कुमारी बिंदिया ने द्वितीय स्थान हासिल की। चयनित शिक्षकों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर संचालक कृष्ण कुमार,समन्वयक अशोक कुमार सिंह,शिक्षक अनिल,नितेश,प्रभात,संतोष,इजहार,शानू,श्वेता,पूनम,संगीता, रिंकू,साजिद,जय प्रकाश,अजीत आदि मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट