प्रतियोगिता का संयुक्त रूप से उद्घाटन संकुल के संचालक अवधेश कुमार और मनोज कुमार ने फीता काटकर किया।
डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित सीआरसी पालीडीह के प्रांगण में शनिवार को संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन संकुल के संचालक अवधेश कुमार व मनोज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से पिता काटकर किया गया।

विज्ञान प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय पालीडीह की छात्रा सोनम कुमारी ने प्रथम स्थान, मध्य विद्यालय अतरुआ की छात्रा चांदनी कुमारी ने द्वितीय स्थान व मध्य विद्यालय पालीडीह की छात्रा आरोही कुमारी, छात्र अनुराग कुमार व विशाल वसु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही क्विज प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय पालीडीह की छात्रा सोनम कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन गोपाल कुमार के द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक टीम में संजीव कुमार, पवनेश कुमार व मनोज कुमार शामिल थे। उक्त अवसर पर विभिन्न विद्यालय के शिक्षक सुधीर कुमार पाठक, नगीना शर्मा, नीरज कुमार, ब्रजेश कुमार, बिल्किस बानो, रेणु कुमारी, सुमन, तेजस्वी, धनंजय, मंजेश अविनाश, मो फारुक सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट