भगवानपुर में सीआरसी दहिया में सजा ‘निपुण टीएलएम मेला’, गणित में सोनी तो हिंदी में श्वेता रहीं अव्वल

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर के सीआरसी रघुनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय दहिया में शनिवार को शिक्षकों की प्रतिभा और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के निर्देश पर संकुल स्तरीय निपुण टीएलएम मेला आयोजित किया गया।मेला में कन्या मिडिल स्कूल दहिया, मिडिल स्कूल प्रखंड कालोनी भगवानपुर, उत्क्रमित मिडिल स्कूल औगान के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने-अपने टीएलएम का प्रदर्शन किया।शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने-अपने टीएलएम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

- Sponsored Ads-

भगवानपुर में सीआरसी दहिया में सजा 'निपुण टीएलएम मेला', गणित में सोनी तो हिंदी में श्वेता रहीं अव्वल 2निर्णायक मंडल में अशोक कुमार सिंह, कमलेश कुमार व अमित कुमार ठाकुर शामिल थे।टीएलएम मेला में गणित विषय में औगान की सोनी कुमारी ने प्रथम और प्रखंड कालोनी के रिपु कुमार में द्वितीय स्थान हासिल किया। हिंदी में प्रखंड कालोनी भगवानपुर की श्वेता कुमारी ने प्रथम की औगान के अमित कुमार ने द्वितीय,पर्यावरण में प्रखंड कॉलोनी भगवानपुर की अन्नू कुमारी ने प्रथम व कन्या मिडिल स्कूल दहिया के आशीष कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल की।

भगवानपुर में सीआरसी दहिया में सजा 'निपुण टीएलएम मेला', गणित में सोनी तो हिंदी में श्वेता रहीं अव्वल 3अंग्रेजी में प्रखंड कॉलोनी भगवानपुर की अदिति ने प्रथम स्थान पाया।चयनित शिक्षकों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर संचालक संजीव कुमार, समन्वयक मो रईस उद्दीन, शिक्षक मनोज कुमार, कुमार उज्ज्वल, संजीव कुमार यादव, आदि मौजूद थे।

Share This Article