डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर के सीआरसी रघुनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय दहिया में शनिवार को शिक्षकों की प्रतिभा और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के निर्देश पर संकुल स्तरीय निपुण टीएलएम मेला आयोजित किया गया।मेला में कन्या मिडिल स्कूल दहिया, मिडिल स्कूल प्रखंड कालोनी भगवानपुर, उत्क्रमित मिडिल स्कूल औगान के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने-अपने टीएलएम का प्रदर्शन किया।शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने-अपने टीएलएम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

निर्णायक मंडल में अशोक कुमार सिंह, कमलेश कुमार व अमित कुमार ठाकुर शामिल थे।टीएलएम मेला में गणित विषय में औगान की सोनी कुमारी ने प्रथम और प्रखंड कालोनी के रिपु कुमार में द्वितीय स्थान हासिल किया। हिंदी में प्रखंड कालोनी भगवानपुर की श्वेता कुमारी ने प्रथम की औगान के अमित कुमार ने द्वितीय,पर्यावरण में प्रखंड कॉलोनी भगवानपुर की अन्नू कुमारी ने प्रथम व कन्या मिडिल स्कूल दहिया के आशीष कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल की।
अंग्रेजी में प्रखंड कॉलोनी भगवानपुर की अदिति ने प्रथम स्थान पाया।चयनित शिक्षकों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर संचालक संजीव कुमार, समन्वयक मो रईस उद्दीन, शिक्षक मनोज कुमार, कुमार उज्ज्वल, संजीव कुमार यादव, आदि मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट