शिक्षा के मंदिर में हिंसा, समस्तीपुर बीएड कॉलेज के प्राचार्य पर पेपर वेट से हमले का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद चौक स्थित बीएड कॉलेज (सीटीई) में एक कर्मी का सिर फोड़ने का आरोप वहां के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार सिंह के उपर लगा है।
बताया गया है कि खगड़िया के मानसी के रहने वाले आलोक कुमार बीएड कॉलेज में कंसल्टेंसी के पद पर कार्यरत है। रविवार की शाम काॅलेज के प्रिंसिपल किसी बात को लेकर आवेश में आ गये और पेपर वेट उठाकर आलोक कुमार पर फेंक दी,
जिससे उसका सिर पीछे से गंभीर रूप से जख्मी हो गया।खून से लथपथ कर्मी को देख अन्य कर्मियों ने डायल-112 को सूचना दी। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस व डायल-112 की टीम ने जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है।
इस संबंध में काॅलेज के प्रिंसिपल डॉ. पवन कुमार सिंह ने बताया कि कर्मी ने खुद से अपना सिर फोड़ा है और उनपर आरोप लगाकर फंसा रहा है। इधर मुफस्सिल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि आगे आवेदन के आधार पर कारवाई की जाएगी।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट
