बेगूसराय में मामूली विवाद में दबंग भाई भतीजे ने चाचा, चचेरे भाई एवं बहनोई की जमकर की पिटाई

DNB Bharat

तीनों गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, बेगूसराय जिला के देवना गांव की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर मामूली विवाद में दबंग भाई एवं भतीजे ने मिलकर अपने चाचा ,चचेरे भाई एवं बहनोइ की जमकर पिटाई कर दी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना गांव की है ।

- Sponsored Ads-

पीड़ित मोहम्मद मंसूर ने बताया कि उनका भतीजा महबूब आलम दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है और लगातार अपने घर का पानी उनके घर एवं जमीन पर गिराते रहता है। और इस बात का जब परिवार के लोग विरोध करते हैं तो वह मारपीट पर उतारू हो जाता है। बीते शाम भी जब इस बात का विरोध किया गया तो उनका भतीजा और तीन चर लोगों ने मिलकर अपने चाचा मोहम्मद मंसूर ,चचेरे भाई मोहम्मद अरमान एवं उनके बहनोई मुजाहिद को चाकू एवं लाठी-डंडे तथा सरिया से पीटकर घायल कर दिया।

जब इस बात की शिकायत ग्रामीण पंचों से की गई तो दबंगई की वजह से पंचों ने भी अपने हाथ खड़े कर लीए। फिलहाल पीड़ित पक्ष के द्वारा रिफाइनरी थाने में आरोपियों के विरुद्ध लिखित रूप से आवेदन दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

Share This Article