ससुराल में युवक की पिटाई, गुस्साए युवक ने कहा ‘मुझे मारा है, मैं भी मारूंगा’

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में ससुराल आए दुल्हा को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी जिससे दुल्हा घायल हो गया। घायल दुल्हा किसी तरह जान बचाते हुए प्राथमिक उपचार के लिए भागकर वीरपुर पीएचसी में आया जहां मौजूद चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार बाद घर भेज दिया है। घायल दुल्हा की पहचान डीह निवासी प्रभू सदा के 30 वर्षीय दमाद विकास सदा के रूप में की गई। घायल विकास सदा ने प्राथमिक उपचार के दौरान पीएचसी में मौजूद चिकित्सकों को बताया कि उसे बेटी जन्म लिया है।

- Sponsored Ads-

छठी के अवसर पर वह ससुराल एक माह पहले आया तब से अभी तक ससुराल में ही था। आज बगल के रिश्ते में साला लगेगा हम लोग एक ही जगह खा पी रहे थे कि राम बाबू सदा ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया जिससे मैं घायल हो गया हूं। वो लोग दबंग हैं जिससे मेरे ससुराल के कोई भी लोग ना बचाने आए ना हीं साथ में इलाज कराने आए हैं। उसने यह भी बताया कि हम केस नहीं करेंगे, हमको मारा है हम भी मारेगें।

इस संबंध में थाना पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कोई भी घायल या मारपीट से संबंधित पीड़ित थाना पर नहीं आया है। आएगा और आवेदन देगा तो निश्चित रूप से कारवाई की जाएगी।

बीरपुर, बेगूसराय से गोपाल्लव झा

Share This Article