प्रखंड बचाओ अभियान समिति में जुटता जा रहा है कारवां, वीरपुर में हीं बने प्रखंड

DNB Bharat Desk

वीरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय बचाओ अभियान समिति देखते ही देखते अब वृहद और विस्तार होते जा रहा है।

- Sponsored Ads-

 डॉ, इंजिनियर,बकिल, प्रोफेसर, साहित्यकार, सरकारी,गैर सरकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी, पदाधिकारी,खेत में खुरपी चलाने वालों से लेकर शिमा पर डिप्यूटी कर रहे और रिटायरमेंट लोग भी इस कारवां में शामिल होकर एक साथ वीरपुर प्रखंड बचाओ अभियान समिति में शामिल होकर रविवार को बैधनाथ प्रसाद सिंह+2 विद्यालय में बैठक आयोजित कर निर्णय लिया है

 कि वीरपुर खैय पुल से लेकर वीरपुर पेट्रोल पंप तक में भी सरकारी जमीन है।उसे अधिग्रहण करे, थाना के पिछे निजी भू स्वामियों का जमीन अधिग्रहण करें, अथवा वर्तमान प्रखंड कार्यालय के पिछे पूर्व से प्रस्तावित जमीन को अधिग्रहण करे या फिर वीरपुर गैस एजेंसी के बग़ल वाली जमीन को अधिग्रहण करे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि उक्त जगहों में से कोई एक जमीन को चिंहित कर डिएम महोदय से मिला जाए।

प्रखंड बचाओ अभियान समिति में जुटता जा रहा है कारवां, वीरपुर में हीं बने प्रखंड 2 नहीं मानने पर उग्र आंदोलन,आमरण अनशन,रोड जाम आदि आदि आन्दोलन के लिए अलग-अलग संगठन निर्माण कर सभी राजनीतिक दलों के लोगों को जिम्मेदारी तन मन धन से भी पर चर्चा किया गया। 

प्रखंड बचाओ अभियान समिति में जुटता जा रहा है कारवां, वीरपुर में हीं बने प्रखंड 3मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, सीपीआई के अंचल मंत्री राम प्रवेश सिंह,राजद के जिला महासचिव अर्जून यादव,जद यू के प्रमोद चौधरी, भाजपा के चुन्नु कुमार चंदन, सीपीएम के मुन्ना ठाकुर, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह एम एलसी प्रतिनिधि संजीव कुमार, मुखिया त्रिपुरारी सिंह, डॉ राम सागर प्रसाद सिंह, वार्ड संघ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, रंजीत पंडित,शियाम सुन्दर सिंह कुशवाहा, अख्तर कौवाल, रिता चौरसिया, बब्लू चंद्र वंशी,राजन कुमार समेत नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर पंचायत के भी गन्यमान्य लोग मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article