मक्का अनुसंधान केंद्र स्थानांतरण के खिलाफ सीपीआई ने निकाला प्रतिरोध मार्च

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय स्थित बिहार का इकलौता मक्का अनुसंधान केंद्र को केंद्र सरकार के द्वारा स्थानांतरण कराए जाने को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा बुधवार को वीरपुर में प्रतिरोध मार्च निकाला गया।उक्त प्रतिरोध मार्च सीपीआई कार्यालय से निकालकर मुख्य बाजार होते हुए पंचमुखी चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया।मार्च का नेतृत्व करते हुए भाकपा नेता प्रह्लाद सिंह ने कहा कि 1998 वें में बेगूसराय के दो सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व रामेंद्र कुमार के अथक प्रयास से उस समय के कृषि मंत्री ने बेगूसराय में मक्का अनुसंधान केंद्र खोल कर किसानों को खुशहाल किया था।

मक्का अनुसंधान केंद्र स्थानांतरण के खिलाफ सीपीआई ने निकाला प्रतिरोध मार्च 2यहां के किसानों ने सैकड़ों एकड़ भूमि इसकी स्थापना को लेकर दिया था।तब से पूरे उत्तर बिहार में मक्का उत्पादन राज्य व देश में अग्रणी रहा है।इन दिनों केंद्र की मोदी सरकार व कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां के मक्का अनुसंधान केंद्र का स्थानांतरण कर्नाटक के शिमोगा में करने का फैसला लिया है ‌।जो बेगूसराय की जनता व किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

मक्का अनुसंधान केंद्र स्थानांतरण के खिलाफ सीपीआई ने निकाला प्रतिरोध मार्च 3उन्होंने कहा कि बेगूसराय की एक आवाज,मक्का अनुसंधान केंद्र यही रहे,नहीं तो आगे आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।भाकपा नेता व पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह ने कहा कि बिहार के लगभग 10 जिलों का मक्का उत्पादन किसानों का प्रमुख फसल माना जाता है।इसके बावजूद यह फैसला किसानों के हित में नहीं है,इसे अविलंब वापस लेने की मांग की।वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को इस ओर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि यह अनुसंधान केंद्र बेगूसराय में ही रहे।

मक्का अनुसंधान केंद्र स्थानांतरण के खिलाफ सीपीआई ने निकाला प्रतिरोध मार्च 4लेकिन वे इस ओर ध्यान नहीं देकर विपक्षी पार्टियों को कोसते नजर आते हैं।मौके पर भाकपा नेत्री व पंसस रीता रिता चौरसिया,मनोज यादव,सुरेश पासवान,मो.कमाल,जयजयराम राय,अरुण राय, मिंटू यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article