समस्तीपुर: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़े गायों से लदे तीन ट्रक, दो उपचालक हिरासत में, चालक फरार

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर:हसनपुर थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव में जिले के अलग अलग अवैध बूचड़खानों में गायों की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हसनपुर थाना के मालीपुर गांव में गायों से लदी तीन ट्रकों को पकड़ा है। इस दौरान ट्रकों में सवार दो उपचालकों को भी कार्यकर्ताओं ने पकड़ा है, इधर तीनों ट्रकों के चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए हैं। इधर कार्यकर्ताओं ने हसनपुर पुलिस को सूचना दिया।

- Sponsored Ads-

जिसके बाद पुलिस के पहुंचने पर सभी घायल गाय को ट्रक से उतार कर इलाज कराया जा रहा है। घटना की जानकारी देते हुए रोसड़ा निवासी एवं बजरंग दल के जिला संयोजक रविरंजन ने बताया कि उन्हें जानकारी मिला  कि मालीपुर गांव के रास्ते से होकर गायों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद  बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और तीनों ट्रकों को रोक लिया। जांच के दौरान ट्रकों में बड़ी संख्या में गायें पाई गईं, जिन्हें अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर लादा गया था।रविरंजन ने बताया कि इस पूरे मामले की सूचना तत्काल हसनपुर थाना पुलिस को दी गई।

समस्तीपुर: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़े गायों से लदे तीन ट्रक, दो उपचालक हिरासत में, चालक फरार 2सूचना मिलते ही हसनपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में पुलिस का पूरा सहयोग मिला, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।पुलिस ने पकड़े गए दोनों उपचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं फरार चालकों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। ट्रकों को जब्त कर लिया गया है और गायों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

समस्तीपुर: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़े गायों से लदे तीन ट्रक, दो उपचालक हिरासत में, चालक फरार 3हसनपुर थाना के पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पशु तस्करी से जुड़े सभी पहलुओं की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।बता दे कि जिले के अलग अलग थाना छेत्रो में अवैध तरीके से वर्षो से अवैध बूचड़खानों का कारोबार धरल्ले से हो रहा है लेकिन इस मामले न तो कार्रवाई होती है न ही किसी तरह का रोक लगाया जा रहा है।

Share This Article