सौंदर्यीकरण के नाम पर हरे पेड़ो की कटाई, प्रशासन बनी मुखदर्शक

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में प्रशासन के नाक के नीचे सौंदर्यीकरण के नाम पर हरे पेड़ की कटाई हो रही है और अधिकारी आंख मूंदकर मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना पौधा लगाओ पर्यावरण बचाओ को अंगूठा दिखा रहे हैं ।जी हां हम बात करते हैं खुदाबंदपुर प्रखंड मुख्यालय के सामने पुराने हरे भरे बरगद वृक्ष की कटाई का। क्या है मामला। इन दिनों खुदाबंदपुर प्रखंड मुख्यालय में मनरेगा द्वारा सौंदर्य करण के नाम पर प्रखंड मुख्यालय स्थित तालाब प्रखंड मुख्यालय के मैदान में खेल का मैदान, प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन का मरम्मती, रंग रोगन कार्य, शायद पंचायत समिति की योजना से कराया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

उसी में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने एक पुराना बरगद का पेड़ था ।उसका आधा से अधिक हिस्सा की कटाई छटाई कर दिया गया है। उसे पेड़ के नीचे वर्ष 13 में 1, 56,7०० की राशि से पंचायत समिति अंश द्वारा एक बैठने के लिए चबूतरा का निर्माण कराया गया था। 13वीं वित्त योजना की राशि से ।बरगद का पेड़ काटने के क्रम में वह चबूतरा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जो तस्वीर में देखा जा सकता है। हरा पेड़ को काटने का इजाजत किसने दिया ।कौन काट रहा है ।इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

सौंदर्यीकरण के नाम पर हरे पेड़ो की कटाई, प्रशासन बनी मुखदर्शक 2अब देखना है जिला वन पदाधिकारी और जिले के आला अधिकारी इस खबर का किस रूप में संज्ञान लेते हैं ।या यूं ही अंधेर नगरी चौपट राजा की तरह सब कुछ चलता रहेगा। योजना का कहीं नहीं लगाया गया है नोटिस बोर्ड ।प्रखंड में जो सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। वह किस विभाग का है ।कितने का योजना है। कौन अभिकर्ता है ।कब तक पूरा होना है ।क्या सब काम होना है ।इस संदर्भ में स्थल पर किसी प्रकार का कोई सूचना पट नहीं लगाया गया है और काम चल रहा है।

Share This Article