अभाविप बखरी ईकाई ने अपनी 5 सुत्री मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के बखरी नगर परिषद क्षेत्र का मामला

डीएनबी भारत डेस्क 

अभाविप बखरी ईकाई ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर आज बखरी नगर परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि बखरी में नगर परिषद तो बन गया लेकिन सुविधाओं के नाम पर महज सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है। आलम यह है कि बखरी के 30 वार्ड में सैकड़ों लोग डेंगू से पीड़ित हैं लेकिन बखरी नगर परिषद के द्वारा ना तो फागिंग की व्यवस्था करवाई गई है और ना ही साफ-सफाई का ख्याल रखा जा रहा है।

- Sponsored Ads-

अभाविप बखरी ईकाई ने अपनी 5 सुत्री मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन 2

वहीं दूसरी ओर बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की भी हालत ठीक नहीं है। छात्रों ने कहा कि उन लोगों के द्वारा पूर्व में भी अनुमंडल स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक को लिखित रूप से शिकायत दी गई थी लेकिन अब तक उस दिशा में कोई कार्यवाई नहीं की गई। अभाविप सदस्यों ने कहा अगर उनकी मांगों के आलोक में प्रशासन जल्द से जल्द कार्य शुरू नहीं करेगी।अभाविप उग्र आअंदोलन को बाध्तोय होगा।

Share This Article