बछवाड़ा सीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक,20 जनवरी को तालाबंदी और 12 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एलान

DNB Bharat Desk

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में शुक्रवार को बिहार राज्य आशा संध के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता आशा कर्मी रानी राय ने किया। बैठक के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत विभिन्न पंचायत से आशा कार्यकर्ता मौजूद थे। आशा कार्यकर्ताओं ने अपनीअपनी बात रखते हुए कहा कि हम लोगो से सर्दी, गर्मी व बरसात के समय में भी कार्यक्षेत्र का भ्रमण, प्रसव पुर्व देखभाल, टीकाकरण, समय समय पर जनगणना समेत अन्य कार्य कराया जाता है लेकिन जब मानदेय की बात होती है तो समय से मानदेय समेत अन्य राशि का भुगतान नहीं किया जाता है।

- Sponsored Ads-

वही आशा कार्यकर्ताओं की समस्या से अवगत होने के उपरांत बिहार राज्य आशा संध के प्रदेश उपाध्यक्ष सरीता राय ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं के साथ सरकार भेदभाव कर रही है। एक तरफ सरकार महिलाएं को आरक्षण देने की बात करती है, तो वहीं दुसरी तरफ महिला आशा कार्यकर्ताओं का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत छह माह से आशा कार्यकर्ताओं को मानदेय व इनसेंटिव नही दिया गया, जिस कारण आशा कार्यकर्ताओं के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है। वही विगत एक वर्षों से बाल सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं किया गया है। परिवार नियोजन के तहत मिलने वाले प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

बछवाड़ा सीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक,20 जनवरी को तालाबंदी और 12 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एलान 2साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा प्रत्येक माह आशा दिवस पर बैठक नहीं कराया जाता है । उन्होंने आशा सदस्यता पर जोर देते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ता अपना-अपना सदस्यता नवीकरण करा लें। जिससे संगठन की मजबूती के साथ साथ सरकार के निति का विरोध व आशा व आशा फैसिलेंटर के अधिकार की लड़ाई लड़ी जा सके। उन्होंने कहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में लेवर वार्ड में बेड की कमी है।जिससे प्रसव के लिए आने वाले प्रसुता को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि आगामी 18 तक जनवरी तक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलेंटर के बकाए राशि का भुगतान नहीं करता है, तो बिहार राज्य आशा संध के नेतृत्व में आगामी 20 जनवरी से आशा कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तालाबंदी कर आन्दोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।

बछवाड़ा सीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक,20 जनवरी को तालाबंदी और 12 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एलान 3उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल है, और संगठन के द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन किया गया है। इसलिए हम सब आशा कार्यकर्ता आगामी 12 फरवरी को हड़ताल को सफल बनाने के लिए बंदी में शामिल होंगे। मौके पर किरण देवी, ऋणा देवी,मीरा देवी,रीना कुमारी, गुलाबो कुमारी, रूबी देवी, रंजू देवी, शबनम खातून, सुधा कुमारी, रुक्मणी कुमारी,शिव कुमारी देवी,कुमारी इन्दु,बेबी कुमारी,इन्दु कुमारी,पूजा कुमारी,रेखा कुमारी, कामिनी कुमारी,सोनी कुमारी समेत अन्य आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलेंटर मौजूद थे।

Share This Article