वीरपुर प्रखंड अनुश्रवण समिति का बड़ा फैसला: खाद दुकानदारों को तय समय पर दुकान खोलना और मूल्य-स्टॉक दर्शाना होगा अनिवार्य

DNB Bharat Desk

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को वीरपुर प्रखंड अनुश्रवण समिति कि बैठक प्रखंड प्रमुख कि अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

- Sponsored Ads-

बैठक में अनुश्रवण समिति के सदस्यों ने किसानों के हित में फैसला लिया है कि रजिस्ट्रर्ड उर्वरक व्यवसायियों को निर्धारित समय तक दुकान खोलने, सुचना बोर्ड पर निर्धारित उर्वरक के मुल्यों, और स्टाक को अंकित निश्चित रूप से करना हीं होगा।

वीरपुर प्रखंड अनुश्रवण समिति का बड़ा फैसला: खाद दुकानदारों को तय समय पर दुकान खोलना और मूल्य-स्टॉक दर्शाना होगा अनिवार्य 2साथ ही किसानों से आपसी समन्वय भी स्थापित करेगें। मौके पर वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर, प्रमोद चौधरी, पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह,विरशेन विक्रम,धर्म राज सहनी, सुभाष कुमार समेत सभी लोग मौजूद थे।

Share This Article