डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में आगामी माह होने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर पुजा समिति के अध्यक्ष सह पूर्व पंसस आदित्य कांत शर्मा की अध्यक्षता में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पुजा समिति की सदस्यों की एक बैठक हुई जिसमें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव व उक्त अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेला की सफलता पर विचार विमर्श किया गया।

उक्त अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने तैयारी को लेकर अपना अपना राय दिया। वहीं अध्यक्ष आदित्य कांत शर्मा ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से सभी सदस्यों को इसकी तैयारी में जुट जाना चाहिए। विदित हो कि प्रखंड मुख्यालय बाजार में भी पीछले कई वर्षों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धुमधाम से मनाया जाता है तथा उक्त अवसर पर तीन दिवसीय भव्य मेला भी लगता है,
जिससे आकाशी झूला, ब्रेक डांस झूला, चिड़िया घर, मीना बाजार,मौत कुआं सहित दर्जनों दुकानें सजायें जाते हैं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। मौके पर मेला समिति के सचिव बलवीर कुमार, कोषाध्यक्ष संजय कुमार राय, सदस्य अमरजीत कुमार, चिंटू कुमार,नवल यादव, अरविंद मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट