डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बुधवार को बेगूसराय आयोजना प्राधिकार क्षेत्र अंतर्गत चयनित एजेंसी द्वारा निष्पादित कार्यों की समीक्षा बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गयी।

समीक्षा में विभाग द्वारा चयनित एजेंसी डी0डी0एफ0 कंसलटेंट प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा बेगूसराय आयोजना क्षेत्र का जी0आई0एस0 आधारित मास्टर प्लान-2041 के तहत स्टेज-4 तक के निष्पादित कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया। पी0पी0टी0 के माध्यम से विभिन्न चरणों में किये गये कार्यों विस्तृत समीक्षा की गयी।
जिला पदाधिकारी के द्वारा समीक्षा में संबंधित एजेंसी के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए बेगूसराय आयोजना क्षेत्र-2041 का कार्य नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार द्वारा निर्धारित 15 अगस्त 2025 तक ड्राफ्ट मास्टर प्लान तैयार कर जमा कराने का निदेश दिया गया।
उल्लेखनीय है कि बेगूसराय आयोजना प्राधिकार क्षेत्र में आठ अंचल यथा बेगूसराय सदर, बरौनी, तेघड़ा, वीरपुर, डंडारी, नावकोठी, भगवानपुर एवं मटिहानी के 282 राजस्व ग्राम को सम्मिलित किया गया है। जिसका कुल क्षेत्रफल 630 वर्ग किलोमीटर है। उक्त मास्टर प्लान वर्ष 2041 में होने वाले विकास के परिप्रेक्ष्य में तैयार किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य व्यवस्थित तरीके से सड़क, नाला, पार्क, स्कूल, अस्पताल, भवन निर्माण आदि का कार्य कराया जाना है ताकि नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यस्थित तरीके से शहर का विकास हो सके।
बैठक में माननीय महापौर नगर निगम बेगूसराय, श्रीमती पिंकी देवी, नगर आयुक्त नगर निगम,
सोमेस बहादुर माथुर, जिला परिवहन पदाधिकारी बेगूसराय, मनोज कुमार, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक अजीत कुमार गोंड सहित डी0डी0एफ0 कंसलटेंट प्राईवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि अर्बन प्लानर रितिक रौशन, जी0आई0एस0 एक्सपर्ट अनूप अग्रहरि तथा प्रदीप ढ़िल्लो उपस्थित रहे।
डीएनबी भारत डेस्क