09 जुलाई के आम हड़ताल की सफला के लिए राजद बेगूसराय के नेताओं की बैठक

DNB Bharat Desk

09 जुलाई,2025 को बिहार के अंदर गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ और ट्रेड यूनियन की हड़ताल को सफल बनाने के लिए दिनांक 08 जुलाई,2025 को राष्ट्रीय जनता दल साथियों का एक आवश्यक बैठक स्थान महानगर राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय में समय दिन के 2:00 बजे से जिला अध्यक्ष मोहित यादव के अध्यक्षता एवं महानगर जिला अध्यक्ष शिवजी महतो के संचालन में बैठक संपन्न हुआ।

- Sponsored Ads-

 बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा बिहार के अंदर गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में दस्तावेज की मांग कर निर्वाचन आयोग ने दलित, अति पिछड़ा,पिछड़ा,अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के गरीब मतदाताओं को अधिकार से वंचित करने का षड्यंत्र रचने का प्रयास किया है। इसके विरुद्ध महागठबंधन ने हड़ताल के समर्थन के साथ ही बिहार बंद का आह्वान किया है। हम लोग 09 जुलाई को 10:00 बजे दिन से सभी प्रखंडों में अलग-अलग संयुक्त रूप से विभिन्न सरकारी कार्यालय को बंद कराते हुए सड़क पर उतरकर धरना देंगे।

09 जुलाई के आम हड़ताल की सफला के लिए राजद बेगूसराय के नेताओं की बैठक 2जिला मुख्यालय में बेगूसराय अंचल,महानगर,मटिहानी और बरौनी का पूर्वी भाग के साथी एकत्रित होकर जिला मुख्यालय के सभी सरकारी संस्थाओं को बंद करवाते हुए पावर हाउस एनएच पर धरना देंगे। हमलोग इस दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण पर रोक लगाई जाए, 2024 के मतदाता सूची में लघु सर्वेक्षण कर 2025 का चुनाव करवाया जाए,बरौनी कानपुर पाइपलाइन के स्थानांतरण पर रोक लगाई जाए इत्यादि मांग करेंगे

 बैठक में उपस्थित व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बूटन साह, राजद नेता प्रभात साह, किसान सेल जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुमन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश, यादव प्रखंड अध्यक्ष सहजानंद यादव ने अपने नेता और कार्यकर्ताओं से अपील किए है।

मटिहानी प्रखंड,बेगूसराय सदर प्रखंड, बरौनी प्रखंड के पूर्वी भाग, महानगर बेगूसराय के सभी साथी जिला परिषद मार्केट बेगूसराय में दिनांक 9 जुलाई को 9:30 बजे एकत्रित होकर जुलूस के शक्ल में सभी सरकारी संस्थाओं को बंद कराते हुए पावर हाउस चौक पर धरना के माध्यम से चक्का जाम करेंगे।

Share This Article